Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

मानव सेवा परिवार गिरिडीह द्वारा इस कड़कती ठण्ड में बेंगाबाद और शहर से सटे बद्द्दिआह में ज़रुरत मंदों के बीच करीब एक सौ कम्बलों का वितरण किया गया

गिरिडीह:मानव सेवा परिवार गिरिडीह द्वारा इस कड़कती ठण्ड में बेंगाबाद और शहर से सटे बद्द्दिआह में ज़रुरत मंदों के बीच करीब एक सौ कम्बलों का वितरण किया गया यहाँ बताते चलें की मानव सेवा परिवार द्वारा हमेशा से लोगों के लिए सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं फिर चाहे वो महिलों को सिलाई मशीन बाटने की बात हो या फिर दिव्यांगों के बिच ट्राई साइकिल बाटने का मामला हो या फीर ज़रूरत मंदों को भोजन उपलब्ध करने कीबात हो मानव सेवा परिवार ने हमेशा ही यथासंभव अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करवाई है इसी कड़ी में इस सर्दी के मौसम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़रूरत मंदों के बिच कम्बलों का वितरण कर अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करने का कार्य किया है इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में मानव सेवा परिवार के अशोक केडिया सुभम केडिया रोहित जालान उदित डालमिया का सहयोग सराहनीय रहा

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post