घाटशिला:-
जे के एम काॅलेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड काॅमर्स सालबानी में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन
एन एस एस पीओ प्रो सुशांति कुमारी के द्वारा ऑनलाइन आयोजित कु गई। जिसमें कॉलेज के प्राचार्या डा कल्याणी कबीर ने एड्स कैसे फैलने एवं उससे बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। वहीं विभागाध्यक्षा डा मौसमी महातो ने भी एड्स के रोकथाम पर
प्रोफेसर रंजना आनंद ,कविता धारा ने भी एड्स रोग की भयावहता के बारे मे विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में डिग्री और बी एड के बच्चों ने भी एड्स जागरूकता के बारे में अपनी बातें रखी।
इस कार्यक्रम में काॅलेज के सभी शिक्षक एवं संजू राय , विवेक कुइला और विनीता टुडू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
घाटशिला कमलेश सिंह