Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

जुगसलाई स्टेशन रोड में सभी पटाखा व्यवसाई धरने पर बैठ गए

जमशेदपुर

जमशेदपुर में पटाखा व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जहां जिला प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाते हुए जुगसलाई स्टेशन रोड में सभी पटाखा व्यवसाई धरने पर बैठ गए

विगत दिनों धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जुगसलाई क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया जहां अवैध रूप से पटाखों का एक बड़ा खेप पुलिस ने जप्त किया, जिससे आक्रोशित होकर पटाखा व्यवसाई धरने पर बैठ गए, पटाखा व्यवसायियों ने जिला प्रशासन पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जिला प्रशासन घनी आबादी का हवाला देते हुए अस्थाई तौर पर पटाखा व्यवसायियों का लाइसेंस निर्गत नहीं कर रही है, और तो और पटाखा व्यवसायियों पर दबाव बनाया जा रहा है लगातार छापेमारी अभियान चलाकर पटाखा व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है, उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए रामअवतार गुलाटी का लाइसेंस रद्द किया जाए सभी को अस्थाई तौर पर लाइसेंस दिया जाए

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8DkJkF0DYCM[/embedyt]

दूसरी तरफ स्थाई तौर पर पटाखा का लाइसेंस लेकर दुकानदारी कर रहे रामअवतार गुलाटी के पुत्र आशीष गुलाटी ने कहा कि उनके द्वारा पूरे नियमों का पालन करते हुए दुकानदारी की जा रही है उन्होंने धरने पर बैठे व्यवसायियों पर प्रहार करते हुए कहा कि सभी दो नंबर तरीके से अपना व्यवसाय कर रहे थे जब प्रशासन ने उन पर दबाव बनाना शुरु किया तो अब ये सभी प्रशासन के खिलाफ और उनके खिलाफ आग उगल रहे हैं धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को चुनौती दे रहे है

Related Post