Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण को लेकर जिला प्रशासन की अपील

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों—47 जुगसलाई (अ.जा.), 48 जमशेदपुर पूर्व और 49 जमशेदपुर पश्चिम—के सभी निर्वाचकों से महत्वपूर्ण अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि सभी मतदाता वर्तमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम वर्ष 2003 की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2003) सूची में अवश्य सर्च करें और अपने संबंधित बूथ के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को दूरभाष पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।

जिला प्रशासन के अनुसार, BLO की सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर “Book a call with BLO” विकल्प के माध्यम से देखी जा सकती है। वहीं, झारखंड राज्य के लिए मतदाता https://ceo.jharkhand.gov.in पर जाकर भी सर्च कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम 2003 के SIR में झारखंड राज्य के बाहर दर्ज है, तो वह https://voters.eci.gov.in पर जाकर अपनी विवरणी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशासन ने यह भी बताया कि यदि सर्च करने में किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 या 7992311534 अथवा 7004922797 पर कॉल कर सहयोग ले सकते हैं। सभी निर्वाचकों से अनुरोध किया गया है कि वे 25 दिसंबर 2025 तक वर्ष 2003 के SIR से संबंधित अपनी विवरणी उपलब्ध कराएं, ताकि स्वच्छ, सटीक और त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से इस प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है।

Related Post