Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

कदमा टोल ब्रिज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर, स्कूटी सवार युवक की मौत, दोस्त गंभीर

जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के समीप शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार कपाली के अलीनगर निवासी फरीद और अनवारूल हक़ (25) शनिवार रात करीब 9:30 बजे स्कूटी से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे कदमा टोल ब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अनवारूल हक़ को मृत घोषित कर दिया, जबकि फरीद की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। मृतक की बहन ने बताया कि अनवारूल हक़ पेशे से पुट्टी मिस्त्री था और पूरे परिवार का मुख्य सहारा था। वह शनिवार रात दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो फोन बंद मिला।

रविवार सुबह कदमा पुलिस द्वारा मौत की सूचना दिए जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार को एमजीएम अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Post