Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

बिष्टुपुर में टेंपो सवार यात्री से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलाल स्कूल के पास टेंपो में सवार एक यात्री से नकदी और मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में प्रयुक्त टेंपो के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-5 निवासी नंद लाल 10 दिसंबर की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन रोड से टेंपो पर सवार हुए थे। टेंपो में चालक के अलावा पहले से मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था। रास्ते में दोनों आरोपियों ने चाकू दिखाकर यात्री को भयभीत किया और उसका मोबाइल फोन तथा 500 रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद पीड़ित को बिष्टुपुर के मोतीलाल स्कूल के पास उतारकर आरोपी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र स्थित कपाली डैमडुबी निवासी शेख सुल्तान (34) और कपाली गौसनगर निवासी सरफराज अंसारी (31) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त टेंपो भी बरामद कर लिया है।

इस कार्रवाई में गठित छापेमारी टीम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के अलावा एसआई नीरज कुमार, रंजीत यादव, सोनू कुमार, पल्लवी कुजूर और रामजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Post