Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

जुगसलाई स्थित ‘द लेगेसी’ होटल में अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल का शुभारम्भ

जमशेदपुर: स्टेशन रोड, जुगसलाई स्थित नव उद्घाटित होटल ‘द लेगेसी – ए लग्ज़री स्टे’ ने अपने अतिथियों के लिए सुविधाओं का दायरा और विस्तृत करते हुए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित नए बैंक्वेट हॉल की शुरुआत की है। लगभग 250 लोगों की क्षमता वाला यह भव्य हॉल आधुनिक इंटीरियर, उन्नत लाइटिंग और उच्च गुणवत्ता की साउंड व्यवस्था से लैस है।

यह नया बैंक्वेट हॉल विवाह समारोह, रिसेप्शन, कॉर्पोरेट मीटिंग, जन्मदिन पार्टी सहित विभिन्न सामाजिक व व्यावसायिक आयोजनों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। होटल प्रबंधन के अनुसार, शहर में आयोजनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए हॉल को इस प्रकार विकसित किया गया है कि यहां छोटे और बड़े, दोनों तरह के कार्यक्रम सहजता से आयोजित किए जा सकें।

होटल ‘द लेगेसी – ए लग्ज़री स्टे’ अपनी विशिष्ट सेवाओं और आरामदायक वातावरण के लिए पहले से ही जाना जाता है। होटल में कुल 39 खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए कमरे हैं, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। होटल पूरी तरह सेंट्रली एयर कंडीशन्ड है और प्रत्येक फ्लोर पर अलग-अलग डाइनिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध है। अतिथि अपनी आवश्यकता के अनुसार सुइट, किंग साइज और क्वीन साइज कमरों का चयन कर सकते हैं।

इस अवसर पर होटल के महाप्रबंधक प्रणव भद्रा ने कहा कि नए बैंक्वेट हॉल के जुड़ने से होटल की सेवाएं और अधिक व्यापक हो गई हैं। इससे जुगसलाई और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक व व्यावसायिक आयोजनों के लिए एक भव्य और विश्वसनीय स्थल उपलब्ध हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल न केवल शहर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि जमशेदपुर के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी।

Related Post