Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने टीबी के मरीजों के बीच किया फूड बास्केट का वितरण

जमशेदपुर: भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा दया हॉस्पिटल के मालिक मुमताज़ के नेतृत्व में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतरगत मानगो स्थित दया हॉस्पिटल में 10 क्षय रोग मरीजो को फूड बास्केट किट वितरण किया गया।

दया हॉस्पिटल के एडमिन हेड मोहम्मद ताज़ ने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों में टीबी की बीमारी को लेकर जागरूकता पैदा करना है, दया हॉस्पिटल किसी न किसी प्रकार से गरीब लोगों के बीच सेवा भाव से कार्य करता आ रह है एवं ऐसे ही निरंतर प्रयास रहेगा कि हमेशा इसी प्रकार से आगे भी गरीब जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सेवा का कार्य करने का मौका मिलता रहे। जैसा कि सभी को पता है गरीब लोगों के लिए कम पैसे में अच्छी सुविधा के साथ इलाज़ करवाना संभव नहीं है ऐसे में दया हॉस्पिटल ऐसे लोग जो इलाज़ के लिए शक्षम नहीं हैं उनको कम पैसे में इलाज़ की सुविधा भी देता है।

Related Post