सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पिछले तीन-चार दिनों से आयकर रिटर्न इनकम टैक्स पोर्टल में रिटर्न फाईल करने में हो रही परेशानी एवं रिटर्न फाईल करने की अंतिम तिथि को इनकम टैक्स पोर्टल एवं बैंक के द्वारा ई-पेमेंट पोर्टल दोनोें ही व्यस्त होने के कारण आयकरदाताओं एवं टैक्स प्रोफेशनल्स को आयकर रिटर्न फाईल करने में होनेवाली दिक्कतों से उनकी मानसिक पीड़ा को लेकर केन्द्रीय वित्त निर्मला सीतारमण का ध्यानाकृष्ट कराया है तथा इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित किया गया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न फाईल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी और इनकम टैक्स पोर्टल एवं बैंक के द्वारा ई-पेमेंट पोर्टल दोनों ही व्यस्त थे। इससे टैक्स पेयर्स और टैक्स कन्सलटेंट को अपने क्लाइंट के टैक्स पेमेंट कराने में बहुत अधिक दिक्कत महसूस हो रही थी। उन्होंनें कहा कि यह जानकारी विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पिछले तीन-चार दिनों से लगातार ही वित्त मंत्रालय एवं सेन्ट्रल बोर्ड ऑ फ डायरेक्ट टैक्स को दी जा रही थी इसके बावजूद भी सीबीडीटी ने इसमें सुधार के लिये कुछ नहीं किया। अंतिम दिन 15 सितंबर को रात्री 12 बजे से कुछ देर पहले एक प्रेस रिलीज आई कि रिटर्न फाईल करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गई है। इससे ऐसा लगता है सीबीडीटी और वित्त मंत्रालय टैक्स पेयर्स के प्रति असंवेदनशील है जब सीबीडीटी को यह जानकारी थी कि पिछले दो तीन दिनों से ऐसी दिक्कत आ रही है तो इसे बढ़ाने के लिये निर्णय एक दो दिन पहले ही ले लिया जाना चाहिए था। उन्होने कहा कि पत्र के माध्यम से वित्त मंत्रालय को आग्रह किया गया है कि इस तरह की समस्याओं पर समय पर निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि टैक्स पेयर्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में उचित समय पर निर्णय लिया जाना चाहिए। यदि निर्णय समय पर नहीं लिया जाता है तो टैर्क्स पेयर्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स दोनों को ही अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं सचिव अंशुल रिंगसिया ने कहा कि आगे 30 सितंबर टैक्स ऑडिट के रिटर्न फाईल करने की अंतिम तिथि है। हमारा सरकार से यह निवेदन है कि आने वाले समय में त्योहारों एवं अन्य असुविधाआं को देखते हुये पहले से ही तिथि बढ़ाने के संबंध में कार्रवाई करे ताकि टैक्स पेयर्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स को दिक्कतें न हो।
कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने बताया कि अंतिम दिन आयकर रिटर्न फाईल करने के समय पोर्टल पर बार-बार सर्वर बिजी दिखाया जा रहा था जिससे सेशन एक्सपायर हो जा रहा था। सर्वर बिजी होने और नहीं खुलने से चालान भी लगातार जमा नहीं हो रहा था और ओटीपी भेजने पर ओटीपी नहीं जाने की समस्या आ रही थी।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु ने भी माननीय वित्त मंत्री एवं सीबीडीटी से इस तरह की समस्याओं से आयकरदाताओं एवं टैक्स प्रोफेशनल्स को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

