चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम। टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा बाजार में 27 जनवरी 2025 को हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 27 जनवरी को ग्रामीण मुण्डा विक्रम हेम्ब्रम की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में 28 जनवरी को टोकलो थाना कांड संख्या 03/2025 दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी।
इसी क्रम में 1 सितंबर को थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि घटना के आरोपी झरझरा कामेगड़ा क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाण्डु हेम्ब्रम (उम्र 41 वर्ष, ग्राम कामेगाढ़ा, टोला बुरूसाई) और सीताराम हेम्ब्रम (उम्र 28 वर्ष, ग्राम कामेगाढ़ा, टोला हातुपी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का धारदार औजार (लोहे की बैठी/कात्तु) भी बरामद किया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या आपसी विवाद के कारण की गई थी। छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधिकारी अरुण कुमार, अशोक कुमार राय, संजीव कुमार, महेश कुजूर तथा सैट-58 और सैप-02 के सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

