Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

मणिपाल मेडिकल कॉलेज के छात्र ने हॉस्टल में खाया जहर, रास्ते में तोड़ा दम, एंबुलेंस की देरी पर उठे सवाल

जमशेदपुर। सिदगोडा थाना के बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु पांडे (21 वर्ष) ने गुरुवार की रात अपने हॉस्टल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। घटना के बाद सहपाठियों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन करीब 45 मिनट तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद उसे निजी वाहन से मर्सी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर किया गया। टीएमएच लाने के क्रम में ही रास्ते में दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। सहपाठियों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस घटना से कॉलेज परिसर में शोक की लहर है, वहीं एंबुलेंस की देरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Post