Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

बागबेड़ा में पारिवारिक विवाद के बीच वृद्धा ने की आत्मदाह

जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बताया जाता है कि सास और बहू के बीच हुए विवाद के बाद 70 वर्षीय वृद्धा ने आत्मदाह कर लिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला के घर से अचानक चीखने और चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वृद्धा आग की लपटों में घिरी हुई है। जब तक लोग कुछ समझ पाते, महिला पूरी तरह से जल चुकी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद भी परिवार की ओर से महिला को अस्पताल नहीं ले जाया गया। उस समय घर में महिला का बेटा और बहू मौजूद थे। इस लापरवाही को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोग इस घटना को सीधा आत्महत्या मान रहे हैं, तो वहीं कुछ राजनीतिक और सामाजिक लोग इसे दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

Related Post