Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जमशेदपुर में पुलिस हिरासत से दो चोर भागे, एक पकड़ा गया – एक अब भी फरार

जमशेदपुर। गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो चोरी के आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गए। घटना साकची स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर हुई, जहां आरोपियों को फिंगरप्रिंट की औपचारिकता पूरी कराने के लिए लाया गया था। पुलिस की सतर्कता के बावजूद दोनों आरोपी जीप से कूदकर भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक को धर दबोचा, लेकिन दूसरा मौका पाकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर टाटा स्टील परिसर से चोरी करने का आरोप है और उन्हें बिष्टुपुर पुलिस जेल भेजने की तैयारी में थी। इसी दौरान उन्होंने अपने हाथ में बंधी रस्सी काट ली और अचानक जीप से कूदकर पुलिस को चकमा दे दिया। अफरा-तफरी के बीच एक आरोपी पास के क्वार्टर में छिपते हुए पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और प्रक्रियागत खामियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post