Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

नशामुक्त भारत की ओर कदम: ‘मानस’ राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल की शुरुआत, नागरिक 1933 पर जानकारी मांगी गई

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सोमवार को नशीली दवाओं के अवैध व्यापार और दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य और सामान्यता संवर्धन प्रणाली (MANAS) राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। यह पोर्टल देश के प्रत्येक नागरिक को 24 घंटे, सातों दिन सुविधा प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वे नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना टोल फ्री नंबर 1933 पर दे सकते हैं।

इस हेल्पलाइन पर नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध बिक्री, खरीद, भंडारण, निर्माण या गैरकानूनी खेती जैसी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी करेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिला स्तर पर भी नागरिक ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन और परिवहन से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर साझा कर सकते हैं।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए इस पहल का अधिकतम लाभ उठाएं और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Related Post