Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

केरला पब्लिक स्कूल, कदमा ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संरक्षण में योगदान की दिशा में बढ़ाया एक बड़ा कदम

जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल, कदमा ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संरक्षण में योगदान की दिशा में एक नेक कदम उठाया। बुधवार को जुस्को हॉर्टिकल्चर सोसाइटी और NGO- आत्मरक्षा एक विश्वास के सहयोग से, KPS कदमा प्रोजेक्ट स्कूल के छात्र और शिक्षक प्रतिनिधियों ने रामजनमनगर पूजा मैदान में 30 पौधे लगाए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला मुखर्जी अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व ,वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृक्ष बचेंगे तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी जीवन भी सुरक्षित होगा।

इस कार्यक्रम में शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती लक्ष्मी आर०, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला मुखर्जी, मुख्य अध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर, रामजनमनगर के सचिव श्री तारक, मेनस्ट्रीम और प्रोजेक्ट स्कूल के छात्र और शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्रों के अभिभावक भी इस उल्लेखनीय कार्यक्रम के साक्षी बने।

KPS, कदमा ने बताया कि ऐसे समय में जब बच्चे सामाजिक जिम्मेदारियों से दूर होते जा रहे हैं और प्रकृति संरक्षण के बारे में बहुत कम या कोई जागरूकता नहीं है, आज का कार्यक्रम निश्चित रूप से युवाओं को पर्यावरण के महत्व और प्रकृति के प्रति उनकी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करने की दिशा में एक कदम है। यह पौधारोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है ,बल्कि रामजन्म नगर पूजा समिति के सदस्य एवं केरला पब्लिक स्कूल, कदमा के इको क्लब के विद्यार्थियों ने इसकी देखभाल का आश्वासन भी दिया। यह लगाए गए पेड़, कल फल देंगे। इसलिए यदि हम अगली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य चाहते हैं, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जमशेदपुर क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, स्टील सिटी के अपने नाम को बरकरार रखे। और यह सिर्फ जमशेदपुर तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बीजों को दूर-दूर तक बिखरने दें और आज के युवाओं की ऊर्जा का उपयोग करके एक हरा-भरा कल बनाएँ। वृक्षारोपण अभियान: 2025 वास्तव में केरला पब्लिक स्कूल, कदमा द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास था। यह ध्यान देने योग्य है कि KPS, कदमा ने पहले भी इस तरह के आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। यह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक अलग तरह की सीख का दिन था। एक पेड़ लगाएँ, एक जीवन बचाएँ।

यह सभी अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद श्रीमती शर्मिला मुखर्जी, प्रिंसिपल, के०पी०एस० ,कदमा; श्रीमती अलमेलु रविशंकर, मुख्य अध्यापिका, KPS, कदमा, NGO (आत्मरक्षा एक विश्वास) के सदस्य और रामजनमनगर पूजा समिति के सदस्य।

Related Post