Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े मर्डर, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चार हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर दाखिल होकर पैरोल पर इलाज करा रहे कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई और मरीजों व उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल फैल गया।

मृतक की पहचान बक्सर जिले के चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में बेऊर जेल में बंद था। गंभीर बीमारी के चलते उसे पैरोल पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब चार अपराधी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए सीधे सेकंड फ्लोर पर पहुंचे और चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों ने पूरी वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, जिसके चलते अपराधी हथियारों सहित अस्पताल में दाखिल हो गए। घटना के बाद राजधानी पटना समेत पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता की चिंता बढ़ गई है।

Related Post