Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पारंपरिक व्यापार को डिजिटल पंख!* CAIT और META का ऐतिहासिक सहयोग — जमशेदपुर में डिजिटल मार्केटिंग पर कार्यशाला !

जमशेदपुर: देश भर के करोड़ों व्यापारियों की अग्रणी प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने पारंपरिक व्यापारियों को डिजिटल युग में सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए CAIT ने विश्व प्रसिद्ध सोशल मीडिया कंपनी META (जो Facebook, WhatsApp और Instagram की मालिक है) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

इस साझेदारी का उद्देश्य व्यापारियों और उनके वितरकों को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाना और पारंपरिक विपणन को डिजिटल मार्केटिंग में रूपांतरित करना है। इस अभियान के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनसे कई सफल व्यापारिक कहानियां सामने आई हैं।

इसी श्रृंखला में META द्वारा जमशेदपुर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विवरण इस प्रकार है:

📍 स्थान: सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जमशेदपुर

📅 तारीख: मंगलवार, 15 जुलाई 2025

🕔 समय: शाम 5:00 बजे

इस कार्यशाला में लघु उद्योग भारती (LUB) और जमशेदपुर वितरक संघ (JDA) को संयुक्त रूप से भागीदारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। META के अधिकारी इस आयोजन हेतु विशेष रूप से दिल्ली से जमशेदपुर यात्रा करेंगे।

CAIT के राष्ट्र संयुक्त महासचिव श्री सुरेश सोनथालीया ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि यह कार्यक्रम जमशेदपुर के व्यापारियों के लिए डिजिटल कौशल का एक सशक्त माध्यम बनेगा और उन्हें प्रतिस्पर्धी बाजार में नए अवसर प्रदान करेगा।

Related Post