Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

मरीन ड्राइव से दो अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी साजिश

जमशेदपुर। कदमा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात रामजनम नगर मरीन ड्राइव से दो शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक इलाके में हथियार लेकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मु-2 मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात करीब 10:30 बजे रामजनम नगर स्थित छठ घाट के पास दोनों संदिग्ध युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान राजेश महानंद उर्फ पोतू और प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी के रूप में हुई है। राजेश महानंद की उम्र करीब 20 वर्ष है और वह भाटिया बस्ती, अशोक पथ, कदमा का रहने वाला है जबकि प्रशांत कापरी की उम्र 35 वर्ष है और वह शॉप्सी नगर ब्लॉक नंबर-6, पेट्रोल पंप के पास कदमा का निवासी है। पुलिस ने उनके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल जिसमें लोडेड 7.65 मिमी के चार जिंदा कारतूस थे, बरामद किया है। साथ ही एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद की गई।

पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रशांत को हथियार देने के लिए मौके पर पहुंचा था। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पूर्व में हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। कदमा थाना में इनके खिलाफ कांड संख्या 61/25, दिनांक 12.07.2025, धारा 25(1-B)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इनसे जुड़े नेटवर्क और अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी जांच कर रही है।यह जानकारी शनिवार को एसएसपी पीयूष पांडेय और डीएसपी मनोज ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।

Related Post