Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

कांड्रा-चौका मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

कांड्रा। सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर बुधवार को चौका थाना अंतर्गत खूचीडीह कोहिनूर के समीप सड़क हादसे में 22 वर्षीय बाबूलाल गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक से चौका से कांड्रा की ओर आ रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद डॉ. गोपाल चंद्र महतो, कर्मू महतो और धरनीधर महतो ने घायल युवक की मदद की। सूचना मिलते ही जीआरडीसीएल एम्बुलेंस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Related Post