Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

लायंस क्लब की ओर से लायन पवन कुमार को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित, लायंस परिवार ने एकजुट होकर दी बधाई

जमशेदपुर: ज़ोन B के अंतर्गत आने वाले क्लब के अध्यक्ष लायन पवन कुमार शॉ (अग्रहरी) को 25 जून 2025 को उनके सामाजिक कल्याण एवं मानव सेवा के प्रति अद्वितीय समर्पण के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान YSS फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया, जो उनके द्वारा वंचित समुदायों के उत्थान हेतु करुणा और निःस्वार्थ सेवा के माध्यम से किए गए उल्लेखनीय कार्यों को मान्यता देता है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सेना अधिकारी सी.आर. सक्सेना एवं वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष-निदेशक कमल चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। गरिमा, समानता और अवसर के पक्ष में उनकी आवाज़ ने उन्हें एक निःस्वार्थ नेतृत्व और समाज सेवा के सच्चे प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित किया है.

 

लायन पवन कुमार शॉ को इस राष्ट्रीय सम्मान हेतु दी गई हार्दिक बधाई

लायंस परिवार के विशिष्ट नेताओं ने इस सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाई जिनमें इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विवेक चौधरी, रीजन चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन अशोक खंडेलवाल, ज़ोन चेयरपर्सन लायन पी. पुष्पलता, अध्यक्ष लायन पवन कुमार शॉ, सचिव लायन पीयूष जैन, उपाध्यक्ष लायन लक्ष्मी देवी, लायन यश शॉ, लायन सुधांशु शॉ तथा क्लब के अन्य सम्मानित सदस्यगण शामिल हैं.

Related Post