Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को छात्रों ने घेरा, पढ़ाई बंद होने से भड़के

जमशेदपुर। विष्टुपुर स्थित सम्मान माईकल जॉन ऑडिटोरियम के बाहर मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब इंटरमीडिएट के छात्रों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को घेर लिया। छात्र शिक्षा मंत्री से अपने भविष्य को बचाने की गुहार लगा रहे थे। छात्रों ने कहा कि उनके कॉलेज बीते दो माह से बंद हैं, पढ़ाई ठप पड़ी है और उनका कैरियर बर्बाद हो रहा है।

इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में कुछ करेंगे। मगर मंत्री के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए और बहस करने लगे। छात्रों ने मंत्री पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका व्यवहार अच्छा नहीं है और वे छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे।

इसी बीच शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पत्रकारों के सवालों से बचते हुए कार्यक्रम स्थल से निकल गए। छात्रों ने कहा कि मंत्री केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की ठोस पहल नहीं हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2024-25 में पूर्वी सिंहभूम जिले के JAC, CBSE एवं ICSE बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह माईकल जॉन ऑडिटोरियम, विष्टुपुर में आयोजित था। सम्मान कार्यक्रम में साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंत्री को घेर कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Related Post