दुमका : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व महासचिव कंचन यादव उर्फ संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया,जिसमें राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित सभी राजद कार्यकत्ताओं ने वर्तमान जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव पर संगठन को गलत दिशा में ले जाने और पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया।
कंचन यादव ने कहा कि सभी राजद कार्यकत्ताओं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक माननीय संजय कुमार तथा पार्टी के प्रधान महासचिव सह मंत्री (झारखंड सरकार) संजय प्रसाद यादव सहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र के माध्यम से सुचित करते हुए दुमका के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव को पद से हटाये जाने की मांग के साथ निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की है। पार्टी के पूर्व जिला महासचिव संतोष कुमार यादव उर्फ कंचन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव गलत तरीके से तथा पार्टी संविधान के विरुद्ध पर्यवेक्षक तथा प्रभारी को अपने पक्ष में कर चयनित हो गए हैं जिसका कंचन यादव ने संवैधानिक रूप से विरोध किया उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अमरेंद्र यादव राजद पार्टी को छोड़कर अन्य दल में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़े थे चुनाव परिणाम में उन्हें मात्र 1001 मत मिले और उनके जमानत भी जप्त हो गई तत्पश्चात वे पुन:राजद की सदस्य ग्रहण किए बिना ही जिला अध्यक्ष बन गए जो पार्टी संविधान के विरुद्ध है कंचन यादव ने कहा कि अमरेंद्र यादव लगातार बीस वर्षों से दुमका जिला राजद का नेतृत्व प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से करते आ रहे हैं बावजूद भी उन्होंने कभी पार्टी संगठन को धारदार बनाने का काम नहीं किया है जब-जब पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय में कोई कार्यक्रम आयोजित हुई है तो दास व्यक्ति से ज्यादा कार्यकर्ता आज तक शामिल नहीं हुए हैं पार्टी का समर्थक उनके कार्य तथा व्यवहार से खास नाराज है यह हमेशा पार्टी को कमजोर करने के लिए कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करते आए हैं उपस्थित कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता विकास कुमार यादव उर्फ बीके, युवा अध्यक्ष मोहम्मद अली,बाबू कुमार यादव, पंकज, यादव, मोहम्मद सोहेल सावरा खातून, आयसा खातून महक खातून, करीना खातून, शर्मिला खातून अफसाना वीवी, गुलशन आरा शबाना खातून मोहम्मद सज्जाद, पिंकू, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद आरिफ मोहम्मद करू आर्यन कुमार संजीव कुमार दिलीप पंडा कृष्णा मिश्रा, डोनाल्ड हेंब्रम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

