Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

दुमका जिला राजद ने धूमधाम से मनाया पार्टी का 29 वां स्थापना दिवस

मौसम गुप्ता दुमका

राष्ट्रीय जनता दल का 29 वां स्थापना दिवस शनिवार को शहर के कोर्ट परिसर में पूर्व महासचिव कंचन यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। तत्पश्चात केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महासचिव कंचन यादव ने कहा कि आज देश भर में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। गरीब गुरबों का जीना मुहाल हो गया है फिर भी केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संवेदनहीन बनी हुई है। दुमका जिला में राजद का संगठन काफी तेजी से मजबूत हो रहा है। आम लोग राजद को एक विकल्प के रूप में देख रहा है। राजद उस पर खरा उतरने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा है। पूर्व युवा अध्यक्ष मोहम्मद अली ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना गरीब गुरबा, शोषित पीड़ित, दलित समाज पिछड़े, अल्पसंख्यकों आदिवासियों और वंचित समाज को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महासचिव कंचन यादव, पूर्व युवा अध्यक्ष मोहम्मद अली,पंकज यादव, हाबू यादव,पिंकु ठाकुर, मो सोहेल खान, मो बबलु, श्मश तबरेज कृष्णा मिश्रा, मो अजमेर, अमर कुमार, सुमित कुमार झा,मो सज्जाद, नरेंद्र नाथ दुवे, भक्ती पद दास, पप्पू ठाकुर बगैरह सैकड़ो की संख्या कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

Related Post