Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

चलती ट्रेन से पति ने पत्नी को दिया धक्का, एक साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह

रामगढ़ : जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के किरीगढा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई। घायल महिला की पहचान खुशबू देवी के रूप में हुई है। वह पोल संख्या 124/2 और 124/4 के बीच स्थित एक नाले के पास पड़ी मिली। सुबह ड्यूटी के दौरान रेलवे कर्मी आकाश पासवान ने खुशबू को देखा और तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से 108 एंबुलेंस बुलाई गई और खुशबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खुशबू को उसके पति शंकर कुमार ने चलती बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से धक्का दिया था। एक साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। खुशबू उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौड़ाचौरा गांव की निवासी हैं, जबकि शंकर गोरखपुर से है। आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुशबू के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

Related Post