Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

आदित्यपुर में टिकट दलाली का खुलासा, आरपीएफ ने चार को दबोचा; लैपटॉप, मोबाइल और 40 फर्जी आईडी बरामद

आदित्यपुर।आरपीएफ ने फर्जी आईडी के जरिए रेलवे टिकटों की दलाली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और दर्जनों फर्जी आईडी बरामद की गई हैं।

आदित्यपुर आरपीएफ द्वारा टिकट दलाली के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ ने दिंदली बस्ती स्थित गणेश लक्ष्य अपार्टमेंट में छापेमारी कर टिकट दलाली में संलिप्त आकाश राज को गिरफ्तार किया। आकाश के पास से एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आरपीएफ के साइबर सेल से मिली सूचना के आधार पर आकाश की गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी। मंगलवार को उसके आवास पर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया। उसके साथ अन्य तीन लोगों को भी पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ के दौरान जब्त लैपटॉप की जांच करने पर उसमें तत्काल कोटे के कुल 10 लाइव टिकट पाए गए, जिनका मूल्य 31,622 रुपये था। इसके अतिरिक्त, पूर्व में बुक किए गए 28 तत्काल टिकटों की कुल कीमत एक लाख रुपये से अधिक पाई गई।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के पास 40 फर्जी आईडी हैं, जिनका उपयोग वह टिकट बुकिंग में करता था। आकाश मूल रूप से बिहार के गया जिले का रहने वाला है और पहले वहीं टिकट दलाली का काम करता था। वह लंबे समय से आदित्यपुर क्षेत्र में सक्रिय था और उसकी गतिविधियों पर आरपीएफ की नजर बनी हुई थी।

इस छापेमारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार सिंह के साथ आरपीएफ क्राइम ब्रांच के राम बाबू सिंह, सब इंस्पेक्टर टी. मंडल, आरक्षी दीपक कुमार और विनय शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और टिकट दलाली के नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश जारी है।

Related Post