Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

Jamshedpur Gurudwara Politics: मतदाता सूची पर परमजीत सिंह काले ने जताया गहरा असंतोष, सीजीपीसी चुनाव समिति को पत्र लिख, कहा-वोटर लिस्ट अभी अधूरी, वक़्त लगेगा पूर्ण होने में

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के उम्मीदवार परमजीत सिंह काले ने गुरुद्वारा चुनाव के लिए तैयार की जा रही वोटर लिस्ट को “अधूरी और त्रुटिपूर्ण” बताते हुए सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) चुनाव समिति को लिखित आपत्ति भेजी है। सोमवार को उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा वोटर लिस्ट न केवल अपूर्ण है बल्कि इसमें कई महत्वपूर्ण त्रुटियां भी हैं, जिनके सुधार के लिए समय की आवश्यकता है।

परमजीत सिंह काले ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लिखित सूचना 6 जून को ही सीजीपीसी चुनाव पदाधिकारियों को दी थी, परंतु रविवार 8 जून को चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि वे कार्यालय आकर अपना चुनाव चिन्ह ले जाएं। इस पर भी परमजीत सिंह काले ने अपनी आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि जब तक मतदाता सूची सम्पूर्ण नहीं हो जाती तथा उम्मीदवारों की आपसी सहमति नहीं हो जाती एवं जब तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हो जाता तो कैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा सकता है, जबकि संपूर्ण वोटर लिस्ट मुहैया कराना चुनाव संचालन समिति का कार्य है।

इस विषय पर परमजीत काले ने पत्र में स्पष्ट किया है कि वोटर लिस्ट को बनाने की जिम्मेदारी वर्तमान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की होती है, लेकिन जो लिस्ट सीजीपीसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, उसमें नामों की गलत वर्तनी और कुछ बुजुर्ग या नए मतदाताओं की बहिष्कृति जैसी समस्याएँ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हर पात्र मतदाता की जानकारी सही ढंग से शामिल की जाए।

परमजीत सिंह काले ने कहा कि वे अपने स्तर से वोटर लिस्ट की गंभीर पुनः-जाँच करना चाहेंगे, जिसे पूरा करने में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।

Related Post