धनबाद: अगर आपकी गाड़ी की खिड़कियों पर अब भी काली फिल्म लगी है, तो सतर्क हो जाइए! धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि काली फिल्म हटाइए, वरना चालान और कार्रवाई के लिए तैयार रहिए।
सुरक्षा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने वाहन मालिकों को चेताया कि गाड़ियों में काली फिल्म अपराधियों को छिपने में मदद करती है, जिससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ता है। इसलिए इस पर अब सख्त निगरानी रखी जा रही है।
जिले में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ कर दिया है कि अब गाड़ियों में काली फिल्म लगाने का फैशन नहीं चलेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा, “गाड़ियों में काली फिल्म लगाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे अपराधियों को छिपने में मदद मिलती है। हम जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।”
चेकिंग अभियान तेज, हर गाड़ी पर नजर
धनबाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों में चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, जहां पुलिस टीमें गाड़ियों की विंडो फिल्म की जांच कर रही हैं। जिन वाहनों पर काली फिल्म पाई जा रही है, उनका मौके पर चालान काटा जा रहा है और फिल्म हटवाई जा रही है।
कानून तोड़ा तो होगी कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि यह कोई चेतावनी नहीं बल्कि सीधी कार्रवाई का अभियान है। एसएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि इस नियम को सख्ती से लागू करें।धनबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं कानून का पालन करें और काली फिल्म स्वेच्छा से हटा लें। ऐसा करने से न केवल वे जुर्माने से बचेंगे बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेंगे।
दो सौ से अधिक गाड़ियों के चालान कट चुके हैं
शहर में नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ रही है। एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 200 से ज़्यादा गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं। ये सभी वाहन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए काली फिल्म लगाए हुए थे।
अभियान में तेज़ी, हर गाड़ी पर है पैनी नज़र
पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों, मॉल, स्कूल और सार्वजनिक स्थलों के पास चेकिंग प्वाइंट बना दिए हैं। हर वाहन की खिड़कियों की जांच की जा रही है। जिन गाड़ियों में अवैध ब्लैक फिल्म पाई जा रही है, उन्हें तुरंत मौके पर रोका जा रहा है और नियम के तहत चालान किया जा रहा है।

