Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

तेज रफ्तार टिप ट्रेलर सीपीएम नेता के घर और दुकान में घुसा, बाल-बाल बचे छह लोग

नीमडीह।सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार टिप ट्रेलर पुरुलिया से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर सीधे सीपीएम नेता सुरेंद्र नाथ महतो के घर और उनकी किराने की दुकान में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत यह रही कि घटना के कुछ ही पल पहले सुरेंद्र नाथ महतो समेत छह लोग दुकान से हटकर घर के अंदर चले गए थे। यदि वे लोग दुकान में ही मौजूद रहते, तो बड़ा हादसा हो सकता था और जानमाल का भारी नुकसान होना तय था।

घटना के बाद सीपीएम नेता सुरेंद्र नाथ महतो ने बताया कि यह ऊपर वाले की कृपा है कि वे और उनके साथ बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे लोग दुकान के बाहर ही बैठे रहते, तो छह लोगों की मौत निश्चित थी।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Post