Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

बकरीद को लेकर धनबाद प्रशासन सतर्क, डीसी और एसएसपी ने शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर की समीक्षा बैठक

धनबाद: आगामी बकरीद पर्व को लेकर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व डीसी आदित्य रंजन ने बैठक में पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, आवश्यक सेवाओं और आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान यदि कोई व्यक्ति कानूनी रूप से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि बकरीद एक हर्षोल्लास और भाईचारे का त्योहार है, इसे सभी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्योहार के दौरान बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

बैठक में विशेष रूप से सोशल मीडिया की निगरानी पर जोर दिया गया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक या उकसाऊ जानकारी को न तो साझा करें और न ही प्रचारित करें। यदि किसी को ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिले, तो उसे तुरंत नजदीकी थाना को सूचित करें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी आग्रह किया कि त्योहार के दौरान कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले कार्य जैसे आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट, मोटरसाइकिल में साइलेंसर मॉडिफिकेशन कर तेज़ ध्वनि उत्पन्न करना, या अन्य किसी भी तरह की उत्तेजक गतिविधि से बचें। ऐसे तत्वों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Related Post