जमशेदपुरः साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रस्तावित चुनाव हेतु हरविंदर सिंह मंटू ने गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रधान पद पर अपनी दावेदारी पेश की. उन्होने सीजीपीसी परिसर में चुनाव पदाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब उनका कार्यकाल इससे पूर्व में था. उस समय उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने का प्रयास किया था और मॉर्डन स्कूल को आगे बढ़ाने की कोशिश की थी. लेकिन वर्तमान समय में उसपर कोई कार्य नहीं हुआ है. अगर संगत उन्हें इस बार मौका देती हैं तो सबसे पहले वे शिक्षा के क्षेत्र मे अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. साथ ही एक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा समेत तमाम अधूरे कार्य को भी वो पूरा हरहाल में करेंगे.

