Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जुगसलाई में बन रही थी फर्जी ‘हाई वोल्टेज अगरबत्ती’, पुलिस ने कंपनी सील की, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर। शहर में ब्रांडेड उत्पादों की नकल कर बाजार में बेचे जाने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जुगसलाई राम टेकरी रोड स्थित अग्रसेन भवन के बगल में संचालित बजाज अगरबत्ती कंपनी में ‘हाई वोल्टेज’ ब्रांड की नकली अगरबत्तियां तैयार की जा रही थीं। इसकी सूचना मूल ‘हाई वोल्टेज अगरबत्ती’ ब्रांड के मालिक विमल अग्रवाल को मिली, जिसके बाद उन्होंने जुगसलाई थाना में पाइरेसी एक्ट के तहत लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर जुगसलाई थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त फर्जी कंपनी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में ‘हाई वोल्टेज’ ब्रांड की नकली अगरबत्तियों का जखीरा मिला। जब्त सामग्री की मात्रा इतनी अधिक थी, जिसके कारण पुलिस ने पूरे माल के साथ कंपनी को सील कर दिया।

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बिना लाइसेंस और ब्रांड स्वीकृति के इस कंपनी में लंबे समय से नकली उत्पाद बनाए जा रहे थे, जिससे ‘हाई वोल्टेज अगरबत्ती’ ब्रांड की साख और बाजार दोनों को भारी नुकसान पहुंच रहा था। गौरतलब हो कि हाई वोल्टेज अगरबत्ती विंदा अगरबत्ती कंपनी के नाम से संचालित है।जिसे सरकार से लाइसेंस मिला हुआ है।यह कंपनी जुगसलाई शिवघाट में स्थित है।

जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद माल की गिनती और मूल्यांकन किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फोरेंसिक और ट्रेडमार्क उल्लंघन से जुड़े साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है और विमल अग्रवाल के बयान के आधार पर आवश्यक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं नकली अगरबत्ती बनाने वाले बजाज अगरबत्ती कंपनी के संचालक हितेश बजाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Post