Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एटीएम मशीन के समीप लिखा था गार्ड का नंबर, कॉल करते ही खाली हो गया अकाउंट

कोडरमा। बैंक खाते से रुपये की निकासी के लिए एटीएम कार्ड आज के समय में निकासी के आसन विकल्प में से एक है। हालांकि यदि एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सी भी चूक हुई तो आपके बैंक अकाउंट में जमा पूरी राशि एक झटके में खाली हो सकती है। कुछ ऐसा ही मामला कोडरमा में एक व्यक्ति के साथ घटी है। साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से बैंक अकाउंट को खाली कर दिया है। चौपारण थाना क्षेत्र के भटबीघा निवासी बहादुर पासवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे वह तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग के बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज आफिस के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में 2 हजार रुपयों की निकासी करने पहुंचे थे। इस दौरान उनका एटीएम कार्ड उक्त मशीन में ही फंस गया। काफी प्रयास करने के बाद भी जब एटीएम कार्ड मशीन से बाहर नहीं निकला तो एटीएम मशीन के समीप लिखे एक मोबाइल नम्बर जिसके बगल में हेल्प नम्बर लिखा हुआ था, उसपर उन्होंने सहायता के लिए संपर्क किया। इस दौरान कॉल लगने के पश्चात उस नम्बर पर बात कर रहे व्यक्ति ने उन्हें ट्रांजेक्शन में तीन स्टेप पीछे आने को कहा। जिसके पश्चात दोबारा से एटीएम पिन डालने की बात कही गई। जब फिर भी पैसा नहीं निकला तो मैंने इसकी शिकायत उक्त नम्बर पर की। जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति ने मुझे बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास बुलाया और कहा कि वहां मेरा एटीएम मैनेजर आपसे मिलकर आपकी समस्याओं को दूर कर देगा। मैं वहां पहुंचा तो वहां पर कोई भी नहीं था। जब तक मैं कुछ समझ पाता मेरे खाते से तीन अलग-अलग ट्रांसेक्शन में 10-10 हजार रुपए के माध्यम से 30 हजार रुपए की निकासी हो गई। जिसके पश्चात मैंने तुरंत अपने बैंक जाकर उक्त एटीएम को बंद करवाया। उन्होंने बताया कि उक्त बैंक खाते का एटीएम उनकी पत्नी के नाम से पंजीकृत था। इधर पीड़ित ने अपनी पत्नी के द्वारा मामले को लेकर थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। तिलैया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Post