Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

कदमा में हथियारबंद दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना टली

जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने रविवार को हथियारों से लैस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कदमा थाना क्षेत्र स्थित LIC ग्राउंड में दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने मामले की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए LIC ग्राउंड के पास छापेमारी की। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अंकुर सिंह के पास से एक लोडेड देसी ऑटो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक आईफोन बरामद हुआ। वहीं उदयभान सिंह के पास से भी एक लोडेड देसी पिस्टल, एक जिंदा गोली और एक आईफोन मिला।

पूछताछ में सामने आया कि अंकुर सिंह पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह अपने साथी उदयभान सिंह के साथ मिलकर शहर में डर और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था। दोनों आरोपी हथियारों के दम पर लोगों को धमकाने का काम कर रहे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Related Post