Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

कब्र से निकाला गया नवजात का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती में रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाए गए नवजात शिशु के शव को पुलिस ने रविवार को कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।इसके लिए मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था।

शनिवार को राम मड़ैया बस्ती में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ था।जिसे स्थानीय लोगों ने राम मड़ैया स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाए दिया गया था।इस घटना के प्रकाश में आने के बाद नवजात शिशु के शव को रविवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से बाहर निकाला गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नवजात का शव गुप्त रूप से रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाया गया है। सूचना के आधार पर प्रशासन ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में खुदाई कराई, जहां से नवजात का शव बरामद हुआ।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शिशु की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उसे वहां दफनाने के पीछे किसका हाथ है।

घटना के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने का भरोसा जता रही है।

Related Post