Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

उपायुक्त अनन्य मित्तल पीएसएफ के कार्यों और सम्मान समारोह की सराहना करते हुए सदस्यों को किया सम्मानित ।

जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा जिला और पूरे कोल्हान समेत सीमावर्ती राज्य झारग्राम पश्चिम बंगाल तक किये जा रहे सामाजिक कार्यों की व्यक्तिगत तौर पर सराहना करते हुए उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार और अन्य सदस्यों को सम्मानित किया।. उपायुक्त ने पिछले दिनों पीएसएफ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह, उसके थीम और सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची देख कर खूब प्रसंशा किये. उन्होंने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, इसका उन्हें मलाल है। लेकिन कार्यक्रम की हर जानकारी और प्रसंशा उन्हें अन्य अतिथियों से मिली।

उपायुक्त ने निरंतर टीम पीएसएफ को विभिन्न दिशाओं में गतिविधियां को जारी रखने को कहा।. वही इस दौरान टीम की ओर से उपायुक्त अनन्य मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा कि हम सभी के लिए उपायुक्त से मिला आशीर्वाद के साथ साथ प्रेरणास्रोत का काम करेगा। टीम पीएसएफ इसके लिए जिले के उपायुक्त का आभार और धन्यवाद दिया. मौके पर सदस्यों के रूप में वरीय पत्रकार निलय सेनगुप्ता, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, दीप सेन, कमल कुमार घोष, किशोर साहू एवं शुभेंदु मुखर्जी उपस्थित रहे.

Related Post