Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

वज्रपात की चपेट में आए सीआरपीएफ अधिकारी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

सरायकेला। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर शहीद हुए सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अधिकारी एम. प्रबो सिंह को शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित 157वीं सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वीरगति को प्राप्त अधिकारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जवानों और अधिकारियों की आंखें नम थीं। शहीद की पत्नी और पुत्र भी इस मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने साहस के साथ अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दी।

शहीद एम. प्रबो सिंह मूल रूप से मणिपुर के निवासी थे और हाल ही में झारखंड में तैनात हुए थे। गुरुवार को चोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा जंगल में अचानक आई तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें वे शहीद हो गए। इस हादसे में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल, झारखंड जगुआर के एएसआई सुदेश और चंदलाल हांसदा घायल हो गए।

श्रद्धांजलि सभा में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें एडीजी संजय आनंद लाठकर, आईजी अमोल वेणुकार होमकर, सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, जगुआर डीआईजी अनूप बिरथरे, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर, सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत और जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग शामिल थे।

अधिकारियों ने शहीद के बलिदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि यह घटना फिर साबित करती है कि हमारे जवान न केवल दुश्मनों से, बल्कि प्रकृति की आपदाओं से भी देश की रक्षा करते हैं।

Related Post