Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

जमशेदपुर में डेंगू रोकथाम को लेकर प्रशासन सक्रिय, बहुस्तरीय समन्वय और जनभागीदारी पर जोर

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में डेंगू टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, एमजीएम उपाधीक्षक, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जेएनएसी, डीपीआरओ सहित निजी अस्पतालों, कंपनियों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में बरसात के मौसम में डेंगू प्रसार की रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना और प्रोएक्टिव अप्रोच अपनाने पर बल दिया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्य-कालेंडर तैयार करने, अस्पतालों से दैनिक रिपोर्टिंग और संभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी ने जन-सहभागिता के माध्यम से मोहल्ला स्तर तक जागरूकता अभियान चलाने और निर्माणाधीन भवनों में विशेष निगरानी की बात कही।

नगर निकायों द्वारा फॉगिंग, एंटी लार्वल स्प्रे और नालों की सफाई के नियमित अभियान चलाए जाएंगे। जनजागरूकता हेतु पोस्टर, नुक्कड़ नाटक जैसे माध्यमों का उपयोग होगा। सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Post