Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

टाटानगर स्टेशन पर तीन ठग गिरफ्तार, नक़ली नोट और अन्य सामान बरामद

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेल पुलिस (GRP) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया है। ये आरोपी नकली नोटों के बंडल दिखाकर लोगों को झांसे में लेते थे और मौका पाकर उनका मोबाइल व एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकाल लेते थे।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आरपीएफ चक्रधरपुर डिवीजन के वरिष्ठ कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी और रेल पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर के निर्देश पर एक विशेष उड़नदस्ता टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व आरपीएफ एएसआई बलबीर प्रसाद ने किया। टीम ने गुरुवार को स्टेशन पर गश्ती के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा।

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेल पुलिस ने बताया कि तलाशी में उनके पास से नकली नोटों के तीन बंडल (जिनमें ऊपर असली नोट और अंदर कागज के टुकड़े थे), दो मोबाइल फोन, ₹3150 नकद और एक फर्जी आधार कार्ड मिला। तीनों ने पूछताछ में ठगी की नीयत से टाटानगर आने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के बवाना इलाके के निवासी सचिन (19), रफीकुल (23) और मो. आमीन शेख (23) हैं। पुलिस इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Related Post