Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

सुवर्ण वणिक समाज के लोग हुए एकत्रित, हर साल की भांति इस साल भी शहर में किया गया माता कुलदेवी बागेश्वरी पूजा का भव्य आयोजन

जमशेदपुर: हर साल की भांति इस साल भी सुवर्ण वणिक समाज ने एकत्रित होकर शहर भर में माता कुलदेवी पूजा का भव्य आयोजन किया जिसमें पूरा समाज एकत्रित हुआ जिसमे सोमवार को कदमा स्थित एवं मंगलवार को बाराद्वारी सहित कई जगहों पर यह भव्य पूजा एवं कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में श्रद्धा दास ने लोगों को अपनी भक्ति गीतों से झुमाया.

जिसमे अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी से निर्दलीय चुनाव लड़े विकास सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि इतना प्यार मुझे अपने क्षत्रिय समाज में भी नहीं मिला, साथ ही सुवर्ण वणिक समाज कदमा शाखा अध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष निर्मल चंद्रा ने बताया कि इस भव्य पूजा में हम सभी समाज के लोग एकत्रित होते हैं और इस दिन पूजा को छोड़ कर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाता हालांकि सुवर्ण वणिक समाज एक बंगाली व्यापारिक जाति है, जो मुख्य रूप से सोने और चांदी का व्यापार करते हैं लेकिन इस दिन वे अपना व्यापार छोड़ कर समाज के लोग एक साथ इस भव्य पूजा को मनाते हैं जो कि इस समाज के लिए गर्व की बात है और उन्होंने बताया कि यह पूजा कदमा में 16 साल से किया जा रहा है एवं 60 साल से या पूजा बंगाल में एवं जमशेदपुर में मनाया जा रहा है
एवं इधर सुवर्ण वणिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि बाराद्वारी दुर्गा पूजा मैदान में श्रद्धा दास के द्वारा भजन प्रस्तुति का आयोजन किया गया है एवं इस कार्यक्रम में हमारे समाज के समस्त जिला एवं झारखंड के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हैं, इधर जिला सचिव संजय दत्ता और कंचन दत्ता ने बताया कि आज यहां हजारों की संख्या में पूरे समाज के लोग मौजूद हैं, बाराद्वारी में इस कार्यक्रम के साथ साथ लॉटरी खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें भालूबासा के रविंद्र चंद्रा ने बताया की इस लॉटरी खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ए सी, द्वितीय पुरस्कार टीवी, तृतीय पुरस्कार कूलर एवं चतुर्थ पुरस्कार अलमीरा रखा गया है ।

Related Post