Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

साकची में दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत

जमशेदपुर । साकची थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा हाथी घोड़ा मंदिर के पास उस समय हुआ, जब मानगो से बिष्टुपुर की ओर जा रहे बाइक सवार एक हाईवा वाहन को ओवरटेक कर रहे थे। ओवरटेक करते समय सामने डिवाइडर आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सीधे उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सोनारी निवासी सुखदेव प्रसाद और रोहित किरण के रूप में की गई है।

हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां शोक का माहौल छा गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि घटना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Related Post