जामशेदपुर/ पोटका
डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर तीन दिव्यांग(1)शकुंतला पात्रो पति जगेश्वर पात्रो(2)वृष्टि पान पिता मनोज पान पोड़ाभूमरी(3)सरिता सोरेन पिता लच्छू राम सोरेन भुजुडीह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र सिविल सर्जन कार्यालय जमशेदपुर से प्राप्त कर उन तीनों दिव्यांगों के घर चल कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र पहुंचा दिया गया। मार्च माह के पच्चीस तारीख को इन सभी को लीगल एड क्लिनिक पोटका के माध्यम से पी एल वी चयन कुमार मंडल एवम छाकु माझी के द्वारा सदर अस्पताल जमशेदपुर ले जा कर इनके फॉर्म भर कर डॉक्टरों से शारीरिक तथा मानसिक जांच कराए गए थे।अगर कोई ऐसे व्यक्ति या बच्चे हों जिसके अब तक प्रमाण पत्र नहीं बने हैं या फिर ऐसे कोई बच्चे हैं जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई है या फिर कोई एकल अभिभावक के बच्चे हैं तो उन जैसों को लीगल एड क्लिनिक पोटका में संपर्क करने के लिए कहा गया ताकि उन लोगों को भी सरकारी योजनाओं की लाभ दिलाया जा सके।मौके पर डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल,छाकु माझी एवं दिव्यांगों के परिजनों मौजूद रहे।

