Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

झारखंड कैडर के चार IPS अधिकारियों का केंद्र में IG रैंक में इंपैनल

रांची: झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने IG (इंस्पेक्टर जनरल) रैंक में इंपैनल कर लिया है। यह इंपैनलमेंट उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। 2004 बैच के आईपीएस अमोल वी. होमकर और प्रभात कुमार, 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी तथा 2007 बैच के आईपीएस अनूप बिरथरे को केंद्र सरकार ने IG रैंक में शामिल किया है।

इस इंपैनलमेंट के बाद ये अधिकारी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में IG रैंक के पदों पर कार्यभार संभाल सकेंगे। देशभर से कुल 65 आईपीएस अधिकारियों को इस बार IG रैंक में इंपैनल किया गया है, जिनमें झारखंड कैडर के ये चार अधिकारी भी शामिल हैं।

यह कदम न केवल इन अधिकारियों के लिए बल्कि झारखंड पुलिस के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि इससे राज्य के पुलिस बल की प्रतिष्ठा और सशक्तिकरण में वृद्धि होगी। केंद्र में IG रैंक में इंपैनल होने से इन अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।

Related Post