पोटका कुलडिहा पंचायत अंतर्गत दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के विभिन्न समस्याओं के संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल को लेकर पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल आज जिले के उप विकास आयुक्त से मिले तथा आश्रम वासियों के समस्याओं की समाधान हेतु सात सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए त्वरित समाधान की अनुरोध किए।
अपने पूर्व जिला पार्षद के लेटर पैड में लिखित दिए सात सूत्री मांगें :–
1) सभी बस्ती वासियों को आवास योजनाओं से अच्छादित करने।
2) आश्रम तक पंहुचने की अधूरे रास्ते को पीसीसी पथ बनवाने।
3) इन परिवारों के सक्षम जनों को रोजगार से जोड़ने।
4) अनेकों चलने फिरने में अक्षम कार्ड धारी रहने के कारण इनके अनाज ज.वि.प्र. के दुकानदारों के माध्यम से इनके बस्ती में ही वितरण सुनिश्चित हो।
5) प्रति माह इनके स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज हो।
6) खराब चापाकल की अविलंब मरम्मती हो।
7) चूंकि नदी किनारे झाड़ियों से भरा उक्त बस्ती है। ऐसे में बिजली गुल हो जाने से भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बर्षात के मौसम में तो और भी दिक्कतें होती है। अत: एक “हाईमास्ट लाइट” लगवाने की व्यवस्था करवाई जाए।उप विकास आयुक्त सभी बिंदुओं को बहत ही उत्साहित रूप में लेते हुए हर संभव समाधान की एवं त्वरित समाधान की आश्वासन के साथ साथ उक्त आश्रम में बहत जल्द आने की भी संकेत दिए। पूर्व पार्षद करुणामय मंडल के साथ दीनबंधु कुष्ठ आश्रम के ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर पात्र, निताई महतो,तन्मय भकत आदि उपस्थित रहे।

