Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

चलित अमृत धारा – जल सेवा का प्रेरणादायक संकल्प”* *मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, टाटानगर द्वारा अभिनव पहल*

टाटानगर, 4 मई 2025 – मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, टाटानगर द्वारा इस वर्ष भी गर्मी के मौसम में जनसेवा हेतु *”चलित अमृत धारा”* अभियान का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत पूरे शहर में प्यासे राहगीरों के लिए शुद्ध ठंडे जल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

आज दिनांक *4 मई (रविवार)* के *”चलित अमृत धारा”* की व्यवस्था *स्वर्गीय सुशीला अग्रवाल रिंगसिया* की स्मृति में *रिंगसिया परिवार, जुगसलाई* के सौजन्य से की गई। मंच परिवार उनके इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

यह सेवा गर्मियों के पूरे समय तक नियमित रूप से संचालित की जाएगी। हर दिन विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से यह कार्य आगे बढ़ेगा, जिससे समाज में जल सेवा के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना विकसित होगी।

*मारवाड़ी युवा मंच* का यह प्रयास जनहित और मानवीय सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहा है, बल्कि समाज में सेवा के संस्कारों को भी मजबूत कर रहा है।

Related Post