Breaking
Sun. Aug 17th, 2025

सीईओ निकिता वाला के निर्देश पर पुलिस बल की तैनाती के साथ तितलिंग पहाड़ी तक पहुंचाने के रास्ते की हुई मापी।

पोटका प्रखंड के अंचल अधिकारी निकीता बाला के निर्देश पर शुक्रवार को जुड़ी पंचायत अंतर्गत पावरु मौजा के तिंतलिंग पहाड़ी से मुख्य पथ तक के सार्वजनिक रास्ता का मापी पुलिस बल की तैनाती कर किया गया। इस दौरान अंचल अमीन द्वारा मापी में श्मशान भूमि का प्लोट नंबर 301 एवं अनाबाद झारखंड सरकार के रास्ते जिसका प्लोट नंबर 367 को सीमांकन कर चिन्हित किया गया। मापी में पाया गया कि क्षेत्र के नक्शे पर अनाबाद बिहार सरकार के समय से सर्वसाधारण रास्ता दर्ज है। मापी के दौरान पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा,सब इंस्पेक्टर अजीत मुंडा,गांव के ग्रामप्रधान अजीत सरदार व पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार, ग्रामीण मणि पाल, महादेव पाल व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर यहां श्मशान भूमि पर रास्ता बनाने का आरोप लगाया था। मापी के उपरांत श्मशान भूमि को छोड़कर रास्ता चिन्हित किया गया। इसके पूर्व ग्रामीण महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर श्मशान भूमि के समीप रास्ता नहीं है आरोप लगाकर कुछ देर मापी को रोक दिया, लेकिन दोपहर बाद शुरू हुए मापी के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

Related Post