Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पत्नी को घायल कर पति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने खुद के फंसने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति ने सो रही अपनी पत्नी पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी उर्मिला गोप (40) को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हमले के समय घर में आरोपी शिवचरण गोप (45) अकेला था। शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर की स्थिति संदिग्ध पाई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि शिवचरण ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद उर्मिला गोप के बेटे, बेटी और बड़ी बेटी के दामाद ने मिलकर उसे रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के पीछे के कारणों की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शिवचरण का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो इस हिंसक घटना का कारण हो सकता है।

Related Post