पोटका प्रखंड के हाता स्थित गुरुकुल आश्रम में जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में आक्रोश जताया गया ओर रामगढ़ आश्रम से एक मसाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोगों ने हाथ में मशाल एवं कैंडल लेकर पुरे हाता क्षेत्र घूम घूम कर नारेबाजी करते रहे। जीसके पश्चात हाता बिरसा चौक पहुंचकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मशाल जुलूस के साथ कैंडल मार्च भी किया गया। वही हाथ में मशाल लेकर आक्रोश रैली की माध्यम से गणेश सरदार, लव सरदार, मनोज सरदार ,देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों के द्वारा जिस तरह से धर्म पूछ पूछ कर निर्दोष लोगों के ऊपर अमानवीय हमले कर हत्या किया गया यह बहुत ही जगन्य अपराध है। आक्रोश रैली में उपस्थित सभी के द्वारा कहा गया कि मोदी जी जल्द से जल्द कार्रवाई करें, हम सब आपके साथ हैं। इस मौके पर सूरज मंडल, उपेंद्रनाथ सरदार, पोल्टु मंडल , सुनील कुमार दे, करुणामय मंडल, श्यामल महाकुड़, शंकर चंद्र मंडल, जन्मे जय सरदार, कृष्णा गोप, मनोज राम, राम रंजन प्रधान, कृष्ण मंडल, सुदीप दे, आदि उपस्थित ।