चौका:सरायकेला-खरसांवा जिले के चौका थाना क्षेत्र में आज सुबह सरकारी सड़क को लेकर दो गांवों के बीच विवाद गहरा गया। तुलग्राम गांव के कुछ दबंगों ने सड़क पर कब्जा कर बालीडीह गांव के लोगों के लिए रास्ता बंद कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर सड़क को फिर से आवागमन के लिए खोल दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला के चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम गांव में आज सुबह कुछ दबंग ग्रामीणों ने सरकारी सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और बालीडीह गांव के लोगों के लिए सड़क के उपयोग पर रोक लगा दी। यह विवाद एक छोटी सी घटना के बाद उत्पन्न हुआ, जब तुलग्राम गांव की महिलाएं जंगल में पियाल फल तोड़ रही थीं और बालीडीह गांव के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस घटना से गुस्साए तुलग्राम के लोगों ने अपनी मनमर्जी से नियम बनाते हुए सरकारी सड़क को बंद कर दिया।
रास्ता बंद हो जाने के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल नहीं जा सके, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क को आवागमन के लिए खुलवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गांवों के लोगों से बातचीत की और तनाव को शांत करने का प्रयास किया।
चौका पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ता अवरुद्ध किया गया था, जिसे तत्काल खुलवा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस सतर्कता बरत रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन दोनों गांवों के बीच विश्वास बहाली की कोशिश कर रहा है और ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की गई है।