Breaking
Fri. May 9th, 2025

टिमकेन वर्कर्स यूनियन के चुनाव में एक बार फिर से सहायक सचिव के पद पर कमलेश कुमार यादव विजयी

जमशेदपुर: टिमकेन वर्कर्स यूनियन के चुनाव में एक बार फिर सहायक सचिव के पद पर कमलेश कुमार यादव ने जीत दर्ज की है. शनिवार को हुए इस चुनाव में सहायक सचिव के चार पदों के लिए आरके वर्मा, कमलेश कुमार यादव, अरुण कुमार और बब्लू कर्मकार ने जीत दर्ज की है कमलेश कुमार यादव ने बताया की यह जीत हमारी नहीं है यह जीत हमारे कर्मचारियों की है जिन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हमें भारी मतों से जिताया

महासचिव के पद पर विजय यादव और उनकी पूरी टीम ने जीत दर्ज की है. विजय यादव ने राजकिशोर प्रसाद को 66 वोटों के अंतर से पराजित किया. डिप्टी प्रेसीडेंट के दो पदों के लिए हुए चुनाव में रविन्द्र प्रसाद और अनिल कुमार पांडेय विजेता रहे हैं. आरएस सिंह और जाहिर अहमद को हार का सामना करना पड़ा. उपाध्यक्ष के चार पदों के चुनाव में पवन कुमार शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष प्रधान और वीरेंद्र प्रसाद विजेता बने हैं.
राजीव मंडल, रूद्राशीष महतो, शिवशंकर पालित और श्रीकांत दत्ता हार गए.

कोषाध्यक्ष के एक पद के चुनाव में अजय कुमार भौतिका 97 वोट लेकर विजेता बने हैं. चार कमेटी मेंबरों के चुनाव में रेल से अशोक कुमार सिंह और सुदामा प्रसाद सिंह, क्वालिटी से चंद्रशेखर और पीसी सिन्हा विजेता बने हैं. ऑफिस बियरर्स के जीते उम्मीदवार में अध्यक्ष पद पर झामुमो नेता आस्तिक महतो निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

 

 

Related Post