Breaking
Fri. May 16th, 2025

सोनारी में ज्वेलरी शॉप से सोने के लॉकेट चोरी

जमशेदपुर: शहर में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाक्रम ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स से दिनदहाड़े सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा चोरी कर लिया गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

पीड़ित दुकानदार सुमित कुमार जैन ने सोनारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दुकान में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है, ताकि चोर की पहचान हो सके।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन शहर में लगातार हो रही चोरी और हत्या की घटनाओं ने नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। कई वारदातों का अब तक खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले और बढ़ते नजर आ रहे हैं।

इस बीच, स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि घटना की सूचना देने के बावजूद सोनारी थाना प्रभारी का फोन नहीं उठता, जिससे समय पर मदद नहीं मिल पाती। इस लापरवाही को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है। नागरिकों ने पुलिस व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की है।

Related Post